Shubman Gill Injury Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीराज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 2nd Test) शनिवार, 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) से जुड़ी एक बेहद ही अच्छी खबर दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, BCCI ने बुधवार, 19 नवंबर को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा किया और फैंस को ये जानकारी दी कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल तेजी से रिकवर हो रहे हैं और वो टीम के साथ गुवाहाटी ट्रेवल करेंगे। हालांकि BCCI ने ये भी साफ कर दिया है कि गिल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और मेडिकल टीम ही ये डिसाइड करेगी कि वो दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं।
BCCI ने कहा, "टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लग गई थी और दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्हें निगरानी में रखा गया और अगले दिन छुट्टी दे दी गई। शुभमन पर चिकित्सा उपचार का अच्छा असर हो रहा है और वह 19 नवंबर, 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी की यात्रा करेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी और दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा।"