भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के साथ बाहर हो गई थी। बीसीसीआई ने शुक्रवार (18 नवंबर) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे औऱ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चुनाव भी इस सिलेक्शन कमेटी ने ही किया था।
BCCI sacks Chetan Sharma-led senior national selection committee.#CricketTwitter #T20WorldCup #IndianCricket #TeamIndia #ChetanSharma #BCCI pic.twitter.com/H6yqECCarf
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 18, 2022
चेतन ने अक्टूबर 2022 में सुनील जोशी की जगह चीफ सिलेक्टर पद की जिम्मेदारी संभाली थी। उनके कार्यकाल में भारत ने कई द्विपक्षीय सीरीज जीती, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में सफलता नहीं मिली। पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।