BCCI का प्लान तैयार, जान लीजिए अब मेगा ऑक्शन से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी फ्रेंचाइजी?
बीसीसीआई आगामी आईपीएल सीजन के लिए जल्द ही रिटेंशन नियम का ऐलान कर सकती है। खबरों के अनुसार इस बार फ्रेंचाइजी पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी।
IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही रिटेंशन नियमों को साफ कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने इसके लिए प्लान बना लिया है। उन्होंने नियमों में कुछ बदलाव किये है जिसके तहत अब सभी फ्रेंचाइजी अपने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी, वहीं राइट टू मैच का ऑप्शन टीमों के पास नहीं होगा।
आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों के लिए ये राहत की खबर है, क्योंकि ज्यादातर टीमें यही चाहती है कि उनकी कोर टीम बनी है और उन्हें ज्यादा बदलाव ना करने पड़े। ऐसे में अगर वो अपने पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर पाते हैं तो उनकी मुख्य टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे।
Trending
आपको ये भी बता दें कि इससे पहले पिछली बार मेगा ऑक्शन साल 2022 में हुए थे और तब सभी फ्रेंचाइजियों को अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमती दी गई थी। जिसमें अधिकतम तीन भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी हो सकते थे।
BCCI Likely To Allow 5 Retentions Per Team!#IPL2025 #Cricket #MumbaiIndians #RCB #CSK pic.twitter.com/OBCr3iTNXu
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 25, 2024
ये भी पढ़ें: Thala धोनी की टीम का हिस्सा बनेंगे मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन! मेगा ऑक्शन में खरीदने को तैयार है CSK
गौरतलब है कि अधिकतर फ्रेंचाइजी का ये मानना है कि एक टीम को तैयार करने में लंबा समय और मेहनत लगती है। ऐसे में अगर सिर्फ तीन रिटेंशन का विकल्प रहेगा तो अधिकांश खिलाड़ी ऑक्शन में चले जाएंगे जिसके बाद उन्हें वापस टीम में शामिल करना काफी मुश्किल होगा। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जिन पर फ्रेंचाइजी ने काफी निवेश किया और उनको ग्रूम करने का काम किया है, ऐसी स्थिति में वो टीम के हाथ से निकल सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके अलावा दूसरी तरफ जिन फ्रेंचाइजी के पिछले कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे, वो ऐसे नियमों के खिलाफ दिखे हैं और नए सिरे से ऑक्शन के दौरान टीम बनाने के पक्ष में नजर आए हैं।