India Vs Pakistan Asia Cup Boycott: एशिया कप 2025 का शेड्यूल आधिकारिक तौर पर आ गया है। 14 सितंबर 2025 के दिन भारत और पाकिस्तान का मैच निर्धारित किया गया है और इस मैच के चलते एशिया कप के बॉयकॉट की मांग भी उठने लगी है। जैसे ही एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने शनिवार को टूर्नामेंट का विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया वैसे ही इस टूर्नामेंट के बॉयकॉट की मांग भी उठने लगी।
इस शेड्यूल के मुताबिक, पाकिस्तान के मैच के अलावा भारतीय टीम 10 और 19 सितंबर को क्रमशः यूएई और ओमान से भी भिड़ेगी। इस शेड्यूल को देखकर भारतीय फैंस का आक्रोश सातवें आसमान पर पहंच गया है और वो इस टूर्नामेंट के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही इंडिया चैंपियंस की टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में पाकिस्तान चैंपियंस टीम के खिलाफ खेलने से मना कर दिया गया था।
ये कदम पहलगाम में हुए दुखद आतंकवादी हमले के बाद विरोध स्वरूप उठाया गया था, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। ऐसे में फैंस इंडिया चैंपियंस की ही तरह टीम इंडिया से भी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बॉयकॉट करने की मांग कर रहे थे लेकिन इस शेड्यूल के आने से ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेलती हुई नजर आएगी।