Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई ने किया उमरान मलिक को बर्थडे विश, लेकिन फैंस ने लगा दी क्लास

उमरान मलिक 22 नवंबर, 2022 के दिन अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर बीसीसीआई ने उन्हें ट्वीट करके बधाई दी लेकिन बीसीसीआई को ये ट्वीट करना भारी पड़ गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 22, 2022 • 13:14 PM
Cricket Image for बीसीसीआई ने किया उमरान मलिक को बर्थडे विश, लेकिन फैंस ने लगा दी क्लास
Cricket Image for बीसीसीआई ने किया उमरान मलिक को बर्थडे विश, लेकिन फैंस ने लगा दी क्लास (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक 22 नवंबर, 2022 को 23 साल के हो गए। उमरान को उनके जन्मदिन के मौके पर कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी लेकिन बीसीसीआई को ये महंगा पड़ गया।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर उमरान को उनके 23वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "यहां टीम इंडिया की युवा तेज सनसनी उमरान मलिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं।"

Trending


बीसीसीआई का ये ट्वीट देखकर कई फैंस नाखुश थे क्योंकि उन्हें जन्मदिन की तो बधाई दी जा रही थी लेकिन मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया और खासकर उनके इस खास दिन पर भी भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा मैच खेला जा रहा था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया जिसके चलते फैंस काफी नाराज दिखे।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद, कई विशेषज्ञों ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में उमरान मलिक को शामिल करने की मांग की और उमरान को न्यूज़ीलैंड दौरे पर शामिल भी किया गया लेकिन वो सिर्फ बेंच पर बैठे दिखे। ऐसे में फैंस का गुस्सा बीसीसीआई पर निकलना जायज था। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से बीसीसीआई पर अपनी नाराजगी प्रकट कर रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement