Advertisement

दिनेश कार्तिक ने बिना शर्त माफी मांगी

8 सितम्बर (CRICKETNMORE) कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) मैच के दौरान ट्रिनबियागो नाइट राइर्ड्स के ड्रेसिंग रूम में देखे जाने के बाद कारण बताओ नोटिस पाने वाले कोलकाता नाइट राइर्ड्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इसके लिए...

Advertisement
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ()
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 08, 2019 • 06:38 PM

8 सितम्बर (CRICKETNMORE) कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) मैच के दौरान ट्रिनबियागो नाइट राइर्ड्स के ड्रेसिंग रूम में देखे जाने के बाद कारण बताओ नोटिस पाने वाले कोलकाता नाइट राइर्ड्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इसके लिए बिना शर्त माफी मांग ली है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 08, 2019 • 06:38 PM

कार्तिक को ट्रिनबियागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में ब्रेंडन मैक्लम के साथ देखा गया था, जिन्हें हाल ही में कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

Trending

आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को यह समझना होगा कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस तरह किसी विदेशी लीग के दौरान ड्रेसिंग रूम में नहीं दिखाई दे सकता।

उल्लेखनीय है कि ट्रिनबियागो नाइट राइडर्स सीपीएल टीम है और यह कोलकाता नाइट राइर्ड्स का एक हिस्सा है। दोनों क्लबों के मालिकाना हक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के पास है।

अधिकारी ने कहा, "कार्तिक को गलती का अहसास है क्योंकि वह बीसीसीआई के करारबद्ध खिलाड़ी हैं। कार्तिक ने इसके लिए बिना शर्त माफी मांग ली है। आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को भी समझना होगा कि इस तरह के हालात पैदा न हों क्योंकि किसी भी भारतीय खिलाड़ी को किसी विदेशी लीग के दौरान ड्रेसिंग रूम साझा करने की इजाजत नहीं है।"

बेशक ट्रिनबियागो नाइट राइडर्स, केकेआर का एक हिस्सा है और इसका मालिकाना हक एक भारतीय के पास है लेकिन बीसीसीआई की नीति इसे लेकर बिल्कुल स्पष्ट है और वह यह है कि यह एक विदेशी टीम है।

हाल ही में बीसीसीआई ने संन्यास ले चुके युवराज सिंह को कनाडा में खेलने की अनुमति प्रदान की थी लेकिन साथ ही उसने साफ कर दिया था कि इसके बाद किसी अन्य खिलाड़ी को इस तरह की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि कार्तिक ऐसे ही ट्रिनबियागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में गए थे या फिर नए आईपीएल सीजन को लेकर कोच के साथ उनकी कोई रणनीतिक चर्चा होनी थी।

कार्तिक ने साफ किया कि वह सिर्फ इसलिए गए थे क्योंकि कोच ने उन्हें आमंत्रित किया था और उनकी वहां हाजिरी का सीपीएल टीम के साथ उनकी किसी भी प्रकार की गतिविधि के सोई सम्बंध नहीं।
 

Advertisement

Advertisement