Advertisement

केंद्रीय मंत्री बोले-'रद्द करो भारत-पाकिस्तान मैच', BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया जवाब

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान लंबे समय बाद एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 24 अक्टूबर, रविवार के दिन T20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है।

Advertisement
Cricket Image for  Bcci Vice President Rajiv Shukla Says India Vs Pakistan Match Cannot Be Cancelled
Cricket Image for Bcci Vice President Rajiv Shukla Says India Vs Pakistan Match Cannot Be Cancelled (India vs Pakistan (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 20, 2021 • 06:02 PM

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान लंबे समय बाद एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 24 अक्टूबर, रविवार के दिन T20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले एक बार फिर राजनीति गर्मा गई है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 20, 2021 • 06:02 PM

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नाखुश नजर आए और उन्होंने इस मैच को रद्द करने की मांग की है। गिरिराज सिंह ने कहा, 'जम्मू कश्मीर में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। पाकिस्तान समर्थित आतंकी घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे समय भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हो इसपर एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है। दोनों देशों के बीच रिश्ते अभी अच्छे नहीं हैं।'

Trending

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'कश्मीर में जो हत्याएं हो रही हैं, वह दुखद है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। जहां तक भारत-पाकिस्तान मैच का सवाल है, तो यह ICC के अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत होता है। उसमें हम किसी भी देश के साथ खेलने से मना नहीं कर सकते हैं। ICC के टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य है।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाना है। इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमें T20 विश्वकप में शानदार शुरुआत करने की कोशिश करेंगी। जहां टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली करते हुए नजर आएंगे वहीं पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम करेंगे। 

Advertisement

Advertisement