Advertisement
Advertisement
Advertisement

पुरूष और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को बीसीसीआई देगा ये खास पुरस्कार

नई दिल्ली, 10 अगस्त | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति के सदस्यों को अच्छी टीम के चुनाव के लिए पुरस्कृत करेगा। दोनों टीमों की चयन समिति के प्रत्येक सदस्यों को 15-15 लाख

Advertisement
बीसीसीआई, भारतीय महिला क्रिकेट टीम
बीसीसीआई, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 10, 2017 • 03:24 PM

नई दिल्ली, 10 अगस्त | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति के सदस्यों को अच्छी टीम के चुनाव के लिए पुरस्कृत करेगा। दोनों टीमों की चयन समिति के प्रत्येक सदस्यों को 15-15 लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। राजधानी दिल्ली में बोर्ड के पदाधिकारियों और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासक समिति (सीओए) की बैठक के अंत में यह घोषणा की गई।  भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और सीओए की सदस्य डियाना इडुल्जी ने कहा, "चयन समिति के सदस्यों को अच्छी टीम के चुनाव के लिए सम्मानित किया जा रहा है।" क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की चयन समिति की अध्यक्षता एम.एस.के प्रसाद कर रहे हैं। इसमें सारनदीप सिंह और देवांग गांधी शामिल हैं। इनके द्वारा पिछले साल सितम्बर में चुनी गई टीम ने अच्छे परिणाम दिए। 

पिछले 12 माह के समय में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में जीत हासिल की। इसके बाद, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की है।  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति की अध्यक्षता हेमलता काला कर रही हैं। उनके साथ इस समिति में लोपामुद्रा बनर्जी और शशी गुप्ता शामिल हैं। इनके द्वारा चुनी गई मिताली राज की कप्तानी वाली टीम ने एशिया कप और चार देशों (दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, भारत) के टूर्नामेंट में भी जीत हासिल की थी। इसके अलावा, वह आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 10, 2017 • 03:24 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement