BCCI worried about Varun Chakravarthy ahead of T20 World Cup (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगी। इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम की तरफ से एक बुरी खबर सामने आ रही है।
आईसीसी ने सभी क्रिकेट टीमों को 10 अक्टूबर तक अपनी टीम में बदलाव की बात कही है जिसके तहत टीमें अपनी जरूरत के हिसाब से फिर से अपनी 15 सदस्यीय दल में फेरबदल कर सकती है। भारत के लिए चिंता की बात है कि कही उन्हें भी कुछ ऐसा न करना पड़ा जाए।
खबरों की माने तो टीम में शामिल किए गए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती घुटने में इंजरी की वजह से परेशान हैं। हालांकि जब तक वो समस्या हद से ज्यादा नहीं बढ़ती तो वरुण को लेकर कोई खास कदम नहीं उठाया जाएगा।