BCCI ने अपने नए नियम लागू कर दिए हैं, और इसी के तहत भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स की फैमिली उनके साथ UAE नहीं जाएगी। 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से मिली हार के बाद बोर्ड ने यह पॉलिसी बनाई थी, जिसके अनुसार 45 दिनों से कम के किसी भी दौरे में खिलाड़ियों की फैमिली को साथ जाने की इजाजत नहीं होगी। अगर दौरा 45 दिनों से लंबा होता है, तो प्लेयर्स की वाइफ या पार्टनर सिर्फ दो हफ्ते के लिए उनके साथ रह सकती हैं।
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से होगी। टूर्नामेंट का कुछ हिस्सा पाकिस्तान में भी होगा, लेकिन भारत के सभी मैच UAE में खेले जाएंगे। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, "अगर कोई बदलाव होता है तो अलग बात है, लेकिन अभी के नियमों के हिसाब से खिलाड़ियों की फैमिली इस दौरे पर उनके साथ नहीं होगी। एक सीनियर खिलाड़ी ने इस बारे में पूछताछ की थी, लेकिन उन्हें बताया गया कि पॉलिसी का सख्ती से पालन किया जाएगा।"
इसके अलावा, अगर किसी खिलाड़ी को विशेष अनुमति मिलती भी है, तो उसे अपने खर्चे खुद उठाने होंगे, क्योंकि BCCI इसकी लागत नहीं उठाएगा। लीक हुई BCCI पॉलिसी डॉक्यूमेंट में कहा गया है, "अगर कोई खिलाड़ी 45 दिनों से ज्यादा विदेश दौरे पर रहता है, तो उसकी फैमिली (पार्टनर और 18 साल से कम उम्र के बच्चे) एक बार अधिकतम दो हफ्ते तक उनके साथ रह सकते हैं। कोई भी बदलाव करने से पहले कोच, कप्तान और जीएम ऑपरेशंस की मंजूरी लेनी होगी। हालांकि, जून-जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान खिलाड़ियों की फैमिली उनके साथ रहेगी, और उनके दो हफ्ते के ठहराव का शेड्यूल बाद में तय किया जाएगा।