Gill And Stokes On Gambhir And Curator Controversy: पांचवें टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और ओवल के क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुए टकराव ने नया मोड़ ले लिया है। घटना पर अब भारत के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दोनों ने रिएक्शन दिया है। मैच से पहले इस बहस ने माहौल गर्म कर दिया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले आखिरी और निर्णायक टेस्ट से पहले ओवल ग्राउंड पर कुछ ऐसा हुआ जिसने दोनों टीमों की प्लेइंग स्ट्रैटेजी से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। बात हो रही है टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुई गर्मागर्म बहस की। ये घटना उस वक्त हुई जब टीम इंडिया वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन के दौरान पिच का जायज़ा ले रही थी।
मंगलवार, 29 जुलाई को हुई इस घटना के बाद टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने इस मामले पर बताया था कि, "जब हम कोचेस पिच देखने गए तो ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य ने कहा कि पिच से 2.5 मीटर दूर रहिए। ये हमें अजीब लगा क्योंकि मैच बस दो दिन दूर है, और हम सिर्फ रनिंग शूज़ में खड़े थे। हम पिच छूने नहीं जा रहे थे।"
WATCH | London, UK | INDvsEND | India39;s batting coach Sitanshu Kotak says quot;When we were looking at the pitch. They had sent a man to send a message for us to stay 2.5 m away from the pitch. This was a little surprising. We were wearing joggers. It was quite awkward We kno pic.twitter.com/7qLHATWb0G
mdash; ANI ANI) July 29, 2025