Bishan Singh Bedi (IANS)
नई दिल्ली, 11 फरवरी| भारत के पूर्व टेस्ट स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों हारने वाले भारतीय टीम के व्यवहार की आलोचना की है। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को धक्का देते और हाथापाई करते नजर आए।
बांग्लादेश ने रविवार को भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया था जबकि भारतीयी टीम पांचवीं बार खिताब जीतने से चूक गई थी।
बेदी ने मिड डे से कहा, "आप खराब बल्लेबाजी करते हो। खराब गेंदबाजी करते हो। खराब फील्डिंग करते हो। यह सब चलता है क्योंकि यह खेल का हिस्सा है लेकिन मैदान के अंदर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ धक्का मुक्का करना अशोभनीय है। इस उम्र की मासूमियत बिल्कुल नहीं दिख रही थी।"