Ben Foakes Stumping Jasprit Bumrah: ओली पोप (Ollie Pope) के शानदार शतक औऱ टॉम हार्टले (Tom Hartley) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैच सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि, इस मैच में कुछ ऐसे नज़ारे भी देखने को मिले जिससे स्पिरिट ऑफ द गेम एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया।
ये नज़ारा पहले टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी कुछ पलों में देखने को मिला जब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी मैदान पर थी और ये दोनों ही मैच को पांचवें दिन ले जाने की कोशिश कर रहे थे। इंग्लैंड जीत से सिर्फ एक विकेट दूर था और ये एक विकेट लेने के लिए इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स ने स्पिरिट ऑफ द गेम की भी गरिमा नहीं रखी और बुमराह के क्रीज़ में ऑफ बैलेंस होने पर उन्हें स्टंप आउट करने की कोशिश की।
इस समय बेन फोक्स की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वी़डियो में देखा जा सकता है कि टॉम हार्टली की गेंद पर बुमराह लेग साइड पर शॉट लगाने की कोशिश करते हैं लेकिन गेंद नीची रहती है और वो चूक जाते हैं। इस शॉट को खेलते समय बुमराह क्रीज़ में ही ऑफ बैलेंस हो जाते हैं और फोक्स गेंद को पकड़ने के बाद बुमराह के पैरों के हवा में जाने का इंतज़ार करने लगते हैं और एक पल के लिए ऐसा होता है तभी फोक्स ने बेल्स गिरा दी और स्टंपिंग की अपील कर दी।
A penny for Jonny Bairstow and Brendon McCullum’s thoughts on trying to win a game with this? #INDvENG pic.twitter.com/JaZW9B88eV
— Scott Bailey (@ScottBaileyAAP) January 28, 2024