न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऐसा लग रहा था कि केन विलियमसन और टॉम ब्लंडल पूरे दिन बल्लेबाजी करेंगे और इंग्लैंड को दूसरी पारी में एक बड़ा लक्ष्य देंगे लेकिन हैरी ब्रूक ने इस साझेदारी को तोड़कर इंग्लैंड को मैच में आगे ला खड़ा किया। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन वैसे कई मज़ेदार पल भी देखने को मिले और उन्हीं में से एक पल था जब एक महिला फैन कैमरे पर नजर आई और उसके हाथ में एक प्लेकार्ड भी था जिसमें बेन स्टोक्स के बारे में लिखा था।
ये महिला फैन अपने बॉयफ्रेंड के साथ बैठी हुई थी और मैच का लुत्फ उठा रही थी। तभी कैमरामैन का फोकस इस महिला पर गया और स्क्रीन पर इस फैन के हाथ में पकड़ा हुआ प्लेकार्ड दिख गया जिसमें लिखा था: "बेन, मेरा बॉयफ्रेंड यहां क्रिकेट देखने आया है लेकिन मैं यहां तुम्हें देखने आई हूं।"
तभी इस मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स में से एक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये कौन सा बेन है? क्या ये बेन फॉक्स है या बेन डकेट है या बेन स्टोक्स है।"
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) February 27, 2023