Advertisement

बेन स्टोक्स ने खेली तूफानी पारी, इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक मारने वाले ओपनर बने

20 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। पहली पारी में मिली 181 रनों की लीड

Advertisement
Ben Stokes
Ben Stokes (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 20, 2020 • 04:50 PM

20 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। पहली पारी में मिली 181 रनों की लीड की बदौलत अब इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 311 रनों का लक्ष्य रखा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 20, 2020 • 04:50 PM

दूसरी पारी में ओपनिंग करने उतरे बेन स्टोक्स ने अपनी तूफानी पारी खेलकर इतिहास कर दिया है। स्टोक्स ने 57 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक मारने वाले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं।

Trending

स्टोक्स पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने उतरे थे। उनके साथ जोस बटलर को भी यह जिम्मेदारी मिली थी,लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। 

पहली पारी में भी स्टोक्स इंग्लैंड के टॉप स्कोरर थे, उन्होंने 356 गेंदों में 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 176 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर पहली पारी घोषितक कर दी थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 287 रनों पर सिमट गई थी। 

Advertisement

Advertisement