20 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। पहली पारी में मिली 181 रनों की लीड की बदौलत अब इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 311 रनों का लक्ष्य रखा।
दूसरी पारी में ओपनिंग करने उतरे बेन स्टोक्स ने अपनी तूफानी पारी खेलकर इतिहास कर दिया है। स्टोक्स ने 57 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक मारने वाले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं।
Ben Stokes 50 in 36 balls is the quickest fifty by an England opener in Test cricket!#ENGvsWI #ENGvsWI
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 20, 2020
स्टोक्स पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने उतरे थे। उनके साथ जोस बटलर को भी यह जिम्मेदारी मिली थी,लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।