एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बेन स्टोक्स का रौद्र रूप देखने को मिला। ये घटना तब देखने को मिली जब जोश टंग की गेंद पर अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था लेकिन यशस्वी जायसवाल ने काफी देर रिव्यू लेने का फैसला किया और स्टोक्स की नज़रें उस समय क्लॉक पर ही थी इसलिए उन्होंने अंपायर से इसका विरोध किया।
ये 8वें ओवर की चौथी गेंद थी और जोश टंग ने एक तेज इन-स्विंगर फेंकी जिसे खेलने में जायसवाल पूरी तरह से चूक गए और गेंद उनके पैड पर जा लगी। ऑन-फील्ड अंपायर ने अपनी उंगली उठाई और केएल राहुल के साथ लंबी बातचीत के बाद जायसवाल ने 15 सेकेंड खत्म होने के बाद रिव्यू का विकल्प चुना। स्क्रीन पर 15 सेकंड के टाइमर पर स्टोक्स की पैनी नजर थी और जब ये टाइमर समाप्त होने के बाद अंपायर ने रिव्यू का इशारा किया तो स्टोक्स ने तुरंत इसका विरोध किया।
इस दौरान स्टोक्स केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पर भी भड़कते दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
— BavumaTheKing Temba (@bavumathek83578) July 4, 2025