WATCH: जायसवाल के लेट DRS लेने पर भड़के बेन स्टोक्स, अंपायर के साथ करते दिखे बहस
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को आपा खोते हुए देखा गया। ये घटना तब देखने को मिली जब अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट दे दिया था।

एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बेन स्टोक्स का रौद्र रूप देखने को मिला। ये घटना तब देखने को मिली जब जोश टंग की गेंद पर अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था लेकिन यशस्वी जायसवाल ने काफी देर रिव्यू लेने का फैसला किया और स्टोक्स की नज़रें उस समय क्लॉक पर ही थी इसलिए उन्होंने अंपायर से इसका विरोध किया।
ये 8वें ओवर की चौथी गेंद थी और जोश टंग ने एक तेज इन-स्विंगर फेंकी जिसे खेलने में जायसवाल पूरी तरह से चूक गए और गेंद उनके पैड पर जा लगी। ऑन-फील्ड अंपायर ने अपनी उंगली उठाई और केएल राहुल के साथ लंबी बातचीत के बाद जायसवाल ने 15 सेकेंड खत्म होने के बाद रिव्यू का विकल्प चुना। स्क्रीन पर 15 सेकंड के टाइमर पर स्टोक्स की पैनी नजर थी और जब ये टाइमर समाप्त होने के बाद अंपायर ने रिव्यू का इशारा किया तो स्टोक्स ने तुरंत इसका विरोध किया।
इस दौरान स्टोक्स केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पर भी भड़कते दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
— BavumaTheKing Temba (@bavumathek83578) July 4, 2025
हालांकि, ये रिव्यू भी जायसवाल को नहीं बचा सका और अंपायर द्वारा दिया गया आउट का फैसला बरकरार रहा। इस विवाद के बाद डीआरएस नियमों और रिव्यू टाइमिंग के प्रवर्तन को लेकर नई बहस छिड़ गई है, जिसमें फैंस और खिलाड़ी मैदान पर निर्णय लेने की निरंतरता पर सवाल उठा रहे हैं। इस मैच की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 407 रन पर ऑलआउट कर 180 रन की बढ़त हासिल कर ली। मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लिए। हालांकि, आकाश दीप के पास भी 5 विकेट लेने का मौका था लेकिन सिराज ने कुछ ही गेंदों के फासले में इंग्लैंड की टेल को सफा कर दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद दूसरी पारी में भारत की ओर से ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हो गए। स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28* और करुण नायर 7* रन बनाकर नाबाद लौटे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की कुल बढ़त 244 रन हो चुकी है। अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि चौथे दिन तेज़ी से रन बनाकर इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दे और मुकाबले में पकड़ और मज़बूत करे।