Most Sixes in Test Cricket: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टोक्स ने 13 गेंदों का सामना किया और दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन की पारी खेली।
स्टोक्स ने अपनी पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट (पुरुष) में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ ब्रेंडन मैकुलम (107) और एडम गिलक्रिस्ट ने ही यह कारनामा किया था।
स्टोक्स टेस्ट में सबसे तेज 100 छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने अपनी 151वीं पारी यह मुकाम हासिल किया है। 130 पारियों के साथ गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में पहले नंबर पर. वहीं 170 पारियों के साथ मैकुलम तीसरे नंबर पर हैं।
Ben Stokes!!#Cricket #ENGvNZ #BenStokes #England pic.twitter.com/xNAVEondG5
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 24, 2022