ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की। पर्थ में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन आरोन फिंच का ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ। इंग्लिश टीम ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 208 रन लगा दिए।
इस दौरान एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की जोड़ी ने तो जमकर गदर मचाया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की आतिशी साझेदारी की और अपनी टीम को तेज़ शुरुआत दी। हालांकि, मिडल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा और यही कारण था कि एक समय जो इंग्लैंड की टीम 230-240 तक पहुंचती दिख रही थी वो सिर्फ 208 पर रूक गई। इंग्लैंड की पारी में सबसे ज्यादा निराश किया बेन स्टोक्स ने, जो सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। स्टोक्स की पारी में वो कभी भी कंट्रोल में नहीं दिखे और एक समय तो वो चोटिल होने से भी बाल-बाल बचे।
दरअसल, हुआ ये कि स्टोक्स के बल्ले से बड़े शॉट नहीं लग रहे थे और तभी उन्होंने डेनियल सैम्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए और गेंद उनके हेल्मेट पर जा लगी। गेंद लगने के बाद स्टोक्स पूरी तरह से घूम गए और धड़ाम से ज़मीन पर गिर गए। ये तो शुक्र था कि सैम्स की गेंद में ज्यादा गति नहीं थी वरना टी-20 वर्ल्ड कप से पहले स्टोक्स चोटिल हो सकते थे।
Ouch!
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 9, 2022
Stokes has been checked out and is ok to continue #AUSvENG pic.twitter.com/NaupZOZEhO