Cricket Image for Ashes Series : इन तीन धुरंधरों से बचके रहना ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टेस्ट में तोड़ सकते (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेटों से करारी हार का स्वाद चखाया। ऐसे में अब इंग्लैंड भी सीरीज में वापसी करने को काफी उत्सुक होगा, तो आइए जानते हैं इंग्लैंड के कौन से तीन खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
जो रूट
पहले टेस्ट की पहली इंनिंग में इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन दूसरी इंनिंग में 89 रनों की पारी खेलकर रूट ने ये साफ कर दिया था कि वो सीरीज में आगे ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुश्किलें खड़ी करने वाले हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में कंगारू गेंदबाज़ रूट को रोक पाते हैं या नहीं।