Advertisement

बेन स्टोक्स ने खेली इंग्लैंड वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी, सिर्फ चौकों-छक्कों से ठोक डाले 114 रन

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बुधवार (13 सितंबर) को केनिंग्टन ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ  तीसरे वनडे में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। स्टोक्स ने 124 गेंदों में 182 रनों की बेहतरीन पारी...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 13, 2023 • 20:57 PM
Ben Stokes now has the highest individual score by an England player in ODI history
Ben Stokes now has the highest individual score by an England player in ODI history (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बुधवार (13 सितंबर) को केनिंग्टन ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ  तीसरे वनडे में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। स्टोक्स ने 124 गेंदों में 182 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमे उन्होंने 15 चौके और 9 छक्के जड़े। उन्होंने अपनी पारी में 114 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। 

स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने जेसन रॉय को पछाड़ा, जिन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन की पारी खेली थी। 

Trending


इसके अलावा वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में स्टोक्स दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (181) को पीछो छोड़ा है। हालांकि 189 रन के साथ विवियन रिचर्ड्स ही इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

बता दें कि हाल ही में स्टोक्स ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लिया है। इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए उन्होंने 16 अगस्त को  यह फैसला लिया था। इस सीरीज में स्टोक्स का प्रदर्शन शानदार रहा है, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन मैच मे वह 235 बना चुके हैं। 

Also Read: Live Score

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 48.1 ओवर में 368 रन बनाए।  स्टोक्स के अलावा डेविड मलान ने 96 रन की पारी खेली,इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास कारनामा नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, इसके अलावा बेन लिस्टर ने 2 विकेट, लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement