सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर बेन स्टोक्स, WI के खिलाफ पहले टेस्ट में करना होगा ये कार (Image Source: Twitter)
England vs West Indies 1st Test: इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के पास बुधवार (10 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
300 विकेट पूरे करने के करीब
स्टोक्स अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 300 विकेट पूरे हो जाएंगे। इंग्लैंड के लिए अभी तक 13 खिलाड़ी ही इस आंकड़े तक पहुंचने में सफल रहे हैं। स्टोक्स तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 10364 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी 10000 या उससे ज्यादा रन और 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा नहीं कर पाया है।