Ben Stokes Got KL Rahul Wicket: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने केएल राहुल का विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने 24वें ओवर में भारतीय टीम को ये तगड़ा झटका दिया। बेन स्टोक्स के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल क्रीज़ में पीछे रहकर खेल रहे थे और गेंद उनके बल्ले पर लगने से पहले पैड्स पर जा लगी। स्टोक्स और इंग्लिश टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने राहुल को नॉटआउट करार दे दिया।
इसके बाद स्टोक्स ने सोच विचार करके रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में ये साफ पाया गया कि गेंद बल्ले पर नहीं बल्कि पैड्स पर पहले लगी थी और बॉल ट्रैकिंग में भी राहुल स्टंप्स के सामने थे और गेंद स्टंप्स पर टकरा रही थी जिसके चलते उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Ben Stokes with a massive wicket!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 14, 2025
Live #ENGvsIND Scores @ https://t.co/Fg4VybTV4u pic.twitter.com/i5lIQ6vOjR