कप्तान फाफ डुप्लेसी (55) और ग्लेन मैक्सवेल (54) के शानदार अर्धशतकों तथा वेन पार्नेल (10 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को रविवार को आईपीएल मुकाबले में 112 रन के बड़े अंतर से हराकर तालिका में छठी जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया।
बेंगलुरु ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और राजस्थान को 10.3 ओवर में मात्र 59 रन पर ढेर कर दिया। राजस्थान की 13 मैचों में यह सातवीं हार है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है।
राजस्थान ने आईपीएल में यह तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया। पहली पारी के खत्म होने के बाद यह आसार जरूर लगाए गए थे कि पिच थोड़ी धीमी होगी लेकिन यह भी कहा जा रहा था कि बेंगलुरु ने जो स्कोर खड़ा किया है, वह काफी नहीं होगा लेकिन बेंगलुरु के गेंदबाजों ने जिस तरह की शानदार गेंदबाजी की वह तारीफ योग्य है। पहले मोहम्मद सिराज और वेन पार्नेल ने शुरूआती झटके दिए और उसके बाद स्पिनरों ने बाकी का काम पूरा कर दिया। 112 रनों की यह जीत बेंगलुरु के लिए दो अंक तो जरूर देगी लेकिन उसके साथ ही उनके नेट रन रेट पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।