रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्य प्रदेश को 238 रन के बड़े अंतर से पराजित कर ईरानी ट्रॉफी 2022-23 का खिताब जीत लिया। यशस्वी जायसवाल को 357 रन (213 और 144) की शानदार के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में 484 रन बनाये जबकि मध्य प्रदेश की टीम 294 रन पर सिमट गयी। शेष भारत ने दूसरी पारी में 246 रन बनाकर मध्य प्रदेश के सामने जीत के लिए 437 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की टीम 198 रन पर सिमट गयी।
मध्य प्रदेश ने कल के दो विकेट पर 81 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं निभा पाया। कप्तान हिमांशु मंत्री ने 51, हर्ष गवली ने 48 और अमन सोलंकी ने 31 रन बनाये। शेष भारत की तरफ से सौरभ कुमार ने 60 रन पर तीन विकेट लिए जबकि मुकेश कुमार, अतीत शेठ और पुलकित नारंग को दो-दो विकेट मिले।
That winning feeling #IraniCup | #MPvROI | @mastercardindia
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 5, 2023
Scorecard https://t.co/UMUCM30e11 pic.twitter.com/5Nxt4DhLXg