WATCH: मेरा नाम भुवनेश्वर कुमार है, भूले तो नहीं? ये गेंद देखकर आपको भी पुराना भुवी याद आ जाएगा
यूपी टी-20 लीग में भुवनेश्वर कुमार अपनी गेंदबाज़ी से जमकर गदर मचा रहे हैं। इसी बीच उनकी एक गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
यूपी टी20 लीग के पहले संस्करण में कई आगाज़ हो चुका है। बुधवार (30 अगस्त) को इस लीग की रंगारंग शुरुआत हुई और कई बॉलीवुड सितारों ने ओपनिंग सेरेमनी पर अपने जलवे बिखेरे। वहीं, टूर्नामेंट के पहले मैच में नोएडा सुपरकिंग्स और कानपुर सुपरस्टार्स का मुकाबला हुआ जिसमें नोएडा की टीम ने 16 रनों से जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए और जवाब में कानपुर की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना पाई। समर्थ सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच में भारतीय टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार भी नोएडा की तरफ से खेल रहे थे और इस मैच में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से अपने फैंस को बता दिया कि अभी उनमें काफी दमखम बाकी है।
Trending
इस समय सोशल मीडिया पर भुवी की एक गेंद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है इस गेंद को देखकर आपको भी पुराने भुवी की याद आ जाएगी। भुवी अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब कानपुर के बल्लेबाजों को उन्होंने अपनी गेंदबाजी से हिला कर रख दिया। इस मैच में भुवी ने 4 ओवर डाले और 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इन दो विकेटों में से कानपुर के बल्लेबाज समीर रिज़वी का विकेट चर्चा का विषय रहा।
Mera Naam Bhuvneshwar Kumar - Bhule toh nahi?!
— FanCode (@FanCode) August 31, 2023
.
.#UPT20 #AdFreeOnFanCode #UttarPradeshT20 @BhuviOfficial pic.twitter.com/0yfi9EccAp
Also Read: Cricket History
भुवी ने एक शानदार इन स्विंगर गेंद डाली जिसका समीर के पास कोई जवाब नहीं था और जब तक उनका बल्ला आता तब तक गेंद स्टंप्स में जा घुसी थी। उनकी इस गेंद का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस गेंद को देखकर फैंस कह रहे हैं कि अभी भी भुवी में काफी क्रिकेट बची हुई है। फिलहाल भुवी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनका आगामी वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल लग रहा है लेकिन अगर वो अपने इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखते हैं तो वो चयनकर्ताओं को उनके बारे में सोचने पर मज़बूर जरूर कर देंगे।