आईपीएल 2023 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद, मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए। ये लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बुरी खबर है। लखनऊ ने इतिहास रच दिया क्योंकि उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो कि आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
लखनऊ की तरफ से पहला ओवर करने आये मार्कस स्टोइनिस ने 5वीं गेंद पर पंजाब के कप्तान शिखर धवन को आउट कर दिया। इसके बाद जब वो दूसरे ओवर करने आये तो बल्लेबाज अथर्व तायडे ने सीधा शॉट खेला। गेंद को रोकने के प्रयास में, स्टोइनिस ने अपने हाथों को फॉलो-थ्रू में डाला और अपनी अंगुली को चोटिल करवा बैठे। तुरंत इसके बाद एलएसजी फिजियो मैदान पर आये और उन्हें लेकर चले गए। उन्होंने इस ओवर में 5 गेंदे डाली थी। उनका ओवर आयुष बदोनी ने पूरा किया।
— CricDekho (@Hanji_CricDekho) April 28, 2023
लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा स्टोइनिस के बल्ले से निकले। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 40 गेंद में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मेयर्स ने 24 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन ने 45(19) और युवा बल्लेबाज बदोनी ने 43(24) रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कागिसो रबाडा ने लिए। वहीं एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह, लिविंगस्टोन और सैम कुरेन को मिला।