बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका को एक तगड़ा झटका लग चुका है। तेज गेंदबाज कसुन रजिथा 30 मार्च से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने वाले सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच से बाहर हो गए हैं। रजिथा के स्थान पर असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल कर लिया गया है और अब रजिथा अपना रिहैब शुरू करने के लिए घर लौटेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को एक बयान में कहा, "कसुन रजिथा दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि खिलाड़ी को बायीं ऊपरी पीठ के क्षेत्र में चोट लगी है।"
सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट लेने वाले रजिथा ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके चलते श्रीलंका की टीम पहला टेस्ट मैच 328 रन से जीतने में सफल रही थी। रजिथा को पहला टेस्ट खेलते समय चोट लग गई थी और उन्होंने अपनी चोट को संभालते हुए मैच खेला।