Rabada Doping Ban: साउथ अफ्रीका(South Africa) के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा(Kagiso Rabada) अब क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं। डोप टेस्ट में फेल होने के बाद उन पर लगे एक महीने के बैन की अवधि पूरी हो चुकी है। अब वो 6 मई को मुंबई इंडियंस(MI) के खिलाफ गुजरात टाइटंस(GT) की प्लेइंग XI में नजर आ सकते हैं।
SA20 2025 के दौरान हुए डोपिंग उल्लंघन के चलते कगिसो रबाडा को तीन महीने के लिए सस्पेंड किया गया था, लेकिन उन्होंने साउथ अफ्रीकन इंस्टिट्यूट फॉर ड्रग-फ्री स्पोर्ट (SAIDS) के रिहैब और अवेयरनेस प्रोग्राम में हिस्सा लिया, जिससे बैन घटकर सिर्फ एक महीने का रह गया।
डोप टेस्ट 21 जनवरी को हुआ था, जब रबाडा MI केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के मैच में खेले थे। उन्हें इस टेस्ट का नतीजा 1 अप्रैल को बताया गया, जब वे भारत में IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे थे। दो दिन बाद ही रबाडा निजी कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका लौट गए थे।