भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में एक हैरान कर देने वाला पल देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मिचेल ओवेन का आउट होना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। पहले अंपायर ने ‘नॉट आउट’ का इशारा किया, लेकिन कुछ सेकंड बाद अचानक ही अपना फैसला बदलते हुए उंगली उठा दी। बुमराह और संजू सैमसन की अपील का यह ड्रामा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
शुक्रवार (31 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टी20 मैच में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। दरअसल, 13वें ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मिचेल ओवेन को स्लोअर ऑफ-कटर गेंद फेंकी। ओवेन ने कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का हल्का किनारा लगने के बाद गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में जा समाई।
बुमराह और सैमसन ने तुरंत अपील की, मगर अंपायर वेन नाइट्स ने सिर हिलाकर ‘नॉट आउट’ का इशारा कर दिया। तभी बुमराह ने रिव्यू लेने का संकेत दिया, लेकिन इसी बीच अंपायर ने अचानक यू-टर्न लेते हुए अपनी उंगली ऊपर कर दी और मिचेल ओवेन को आउट दे दिया।