BLR-W vs GJ-W Dream11 Prediction, WPL 2025: एलिस पेरी को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
BLR-W vs GJ-W Dream11 Prediction: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 12वां मुकाबला गुरुवार, 27 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा।

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Giants Dream11 Prediction, WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 12वां मुकाबला गुरुवार, 27 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप एलिस पेरी को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ऑस्ट्रेलिया की ये दिग्गज ऑलराउंडर WPL 2025 में भी गज़ब की फॉर्म में दिखी है। वो टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 117.50 की औसत और 160.95 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक ठोकते हुए 235 रन बना चुकी हैं। ये भी जान लीजिए कि पेरी आपको बॉलिंग से भी पॉइंट्स जीता सकती हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप एश गार्डनर या डिएंड्रा डॉटिन का चुनाव कर सकते हो।
Trending
BLR-W vs GJ-W: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - गुरुवार, 27 फरवरी 2025
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
BLR-W vs GJ-W, Pitch Report
ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा जहां टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना पसंद करती है। गौरतलब है कि इंटरनेशनल लेवल पर यहां रन चेज करते हुए 18 में से 9 मैच जीते गए हैं। ये भी जान लीजिए कि चिन्नस्वामी के मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 141 रन रहा है।
बात करें अगर WPL के मौजूदा सीजन को तो चिन्नास्वामी के मैदान पर अब तक पांच मैच हुए हैं जिसमें सेतीन रन चेज, एक रन डिफेंड और एक सुपर ओवर में रन डिफेंड करते हुए जीता गया है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को कम से कम 170 से 180 रन बनाने होंगे।
BLR-W vs GJ-W: Where to Watch?
WPL 2025 क्रिकेट फैंस Star Sports Network और Disney+ Hotstar ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं।
GJ-W vs BLR-W Head To Head Record
कुल - 05
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 03
गुजरात जायंट्स - 02
BLR-W vs GJ-W, Dream11 Team
विकेटकीपर - ऋचा घोष, बेथ मूनी
बल्लेबाज - स्मृति मंधाना, डेनियल वैट
ऑलराउंडर - एलिस पेरी (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, जॉर्जिया वेयरहैम, एश गार्डनर (उपकप्तान)
गेंदबाज - किम गार्थ, रेणुका सिंह ठाकुर, काशवी गौतम।
Royal Challengers Bengaluru Women vs GJ Warriorz Women Probable Playing XI
Royal Challengers Bengaluru Women Probable Playing XI : स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल वैट, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, स्नेह राणा, एकता बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर।
GJ Warriorz Women Probable Playing XI: बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देओल, फोबे लिचफील्ड, एश गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा।
BLR-W vs GJ-W Dream11 Prediction, BLR-W vs GJ-W, BLR-W vs GJ-W Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, WPL 2025, BLR-W vs GJ-W Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Royal Challengers Bengaluru Women vs GJ Warriorz Women
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।