Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम ने किया ऐसा परफॉर्मेंस, मयंक अग्रवाल ने खेली तूफानी पारी

30 सितंबर। सुनील एम्ब्रीस के नाबाद 114 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को 89 ओवर में सात विकेट पर 366 रन का स्कोर बनाकर

Advertisement
वेस्टइंडीज के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम ने किया ऐसा परफॉर्मेंस, मयंक अग्रवाल ने खेली तूफानी पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम ने किया ऐसा परफॉर्मेंस, मयंक अग्रवाल ने खेली तूफानी पारी (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 30, 2018 • 07:48 PM

30 सितंबर। सुनील एम्ब्रीस के नाबाद 114 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को 89 ओवर में सात विकेट पर 366 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी और मैच ड्रॉ करा लिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 30, 2018 • 07:48 PM

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

Trending

एम्ब्रीस ने 98 गेंदों पर 17 चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा शेन डॉवरिच ने 65, क्रैग ब्रैथवेट ने 52, किरेन पॉवेल ने 44 और शाई होप ने 36 रन बनाए। 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 60 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। उनके अलावा सौरभ कुमार ने दो और जलज सक्सेना ने एक विकेट हासिल किए। 

इससे पहले, कल भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने अंकित बवाने (नाबाद 116) और मयंक अग्रवाल (90) की बेहतरीन पारियों के दम पर छह विकेट पर 360 रनों पर घोषित कर दी थी। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने 61 रन बनाए थे।  भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच चार अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा। 

Advertisement

Advertisement