Advertisement
Advertisement
Advertisement

बॉब विलिस ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 3 वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को किया शामिल

इंग्लैंड के मशहूर तेज गेंदबाज बॉब विलिस (Bob Willis) ने बीते दिनों अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया था। बॉब विलिस की प्लेइंग इलेवन में 3 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 01, 2021 • 11:52 AM
Cricket Image for Bob Willis All Time Xi Bradman Richards And Sangakkara In His List
Cricket Image for Bob Willis All Time Xi Bradman Richards And Sangakkara In His List (Bob Willis (Image Source: Google))
Advertisement

इंग्लैंड के मशहूर तेज गेंदबाज बॉब विलिस (Bob Willis) ने बीते दिनों अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया था। बॉब विलिस जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 90 टेस्ट मैच और 64 वनडे मुकाबलों में शिरकत की उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया। 

बॉब विलिस की प्लेइंग इलेवन में 3 ऑस्ट्रेलियाई और 3 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल हैं। बॉब विलिस ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं जताया है। बॉब विलिस ने अपनी टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं चुना है। ना तो सचिन तेंदुलकर और ना ही सुनील गावस्कर बॉब विलिस की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाए हैं। 

Trending


बॉब विलिस ने अपनी टीम में जैक होब्स को बैरी रिचर्ड्स के साथ बतौर ओपनर शामिल किया है। बॉब विलिस की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में भारत के अलावा श्रीलंका के भी किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। बॉब विलिस ने अपनी टीम का कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन को बनाया है।

कुछ इस तरह से नजर आती है बॉब विलिस की ऑल टाइम इलेवन टीम: बैरी रिचर्ड्स (साउथ अफ्रीका), जैक होब्स (इंग्लैंड), सर डॉन ब्रैडमैन (कप्तान), विवयन रिचर्डस, जैक कैलिस, गैरी सोबर्स, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), इमरान खान, शेन वॉर्न, मैलकम मॉर्शल, ग्लेन मैक्ग्रा।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS bob willis