विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 का कप्तान बना दिया गया है। इस फैसले के बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि बीसीसीआई को विराट के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। इस बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने वीडियो पोस्ट करते हुए बीसीसीआई का बचाव किया है और विराट कोहली को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
केआरके ने कहा, 'बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाया ही नहीं बल्कि धक्के मारकर कप्तानी से निकाला है। बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि कोहली के साथ गलत हुआ है बीसीसीआई को ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि कोहली बहुत बड़ा प्लेयर है। ये बात बिल्कुल गलत है देखिए बीसीसीआई के लिए सभी प्लेयर एक बराबर हैं ना कोई ज्याना ना कोई कम।'
केआरके ने आगे कहा, 'कोहली ने खुद टी-20 की कप्तानी छोड़ी थी जिसके बाद बीसीसीआई ने उनसे वनडे की कप्तानी भी छोड़ने के लिए कहा था। लेकिन कोहली ने ऐसा नहीं किया और कहा कि मैं बहुत बड़ा प्लेयर हूं और 4-5 साल और कप्तानी करूंगा। सुनने में ये भी आया है कि कोहली ने जय शाह से बातचीत की थी। जय शाह ने कोहली को आश्वासन दिया था कि उनकी कप्तानी नहीं जाएगी। जिसके बाद कोहली ने मान लिया था कि अब उनकी कप्तानी सुरक्षित है।'