वर्तमान में बॉलीवुड की सबसे मशहूर अदाकारा में से एक दिशा पाटनी (Disha Patani) टीम इंडिया के क्रिकेट मैचों को काफी फॉलो करती हैं। दिशा पाटनी ने बीते दिनों दिए इंटरव्यू में अपने पंसदीदा क्रिकेटर के बारे में खुलासा किया था। दिशा ने कहा था कि उन्हें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बेहद पसंद हैं।
दिशा पाटनी से जब उनके पंसदीदा क्रिकेटर को लेकर सवाल किया गया तब इस सवाल का जवाब देते हुए दिशा ने कहा था, 'अगर मुझे कोई टीम इंडिया में कोई एक मैच विनिंग खिलाड़ी चुनना पड़े तो मैं जसप्रीत बुमराह को चुनूंगी। जसप्रीत बुमराह हमारे पास मौजूद क्रिकेटरों में सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं।'
मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारधार गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में तहलका मचाया हुआ है। जसप्रीत बुमराह की गिनती मौजूदा समय में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में होती है। बुमराह को यॉर्कर गेंद डालने में महारत हासिल हैं और उनकी इस गेंद के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाता है।