भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री अवनीत कौर की एक तस्वीर को गलती से लाइक कर दिया था, जिससे ऑनलाइन काफी बवाल देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इतनी बात होने लगी कि कोहली को सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण देना पड़ा कि ये सिर्फ़ एक गलती थी और शायद इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की वजह से ऐसा हुआ।
अब विराट और अवनीत के बीच हुए इस सोशल मीडिया प्रकरण पर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी रिएक्शन दिया है। शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने विराट कोहली का बचाव किया और कहा कि ये दुखद है कि लोग इतने छोटे मुद्दे पर इतना ध्यान दे रहे हैं। रकुल ने कहा कि ये चौंकाने वाला है कि लोग इस बात की इतनी परवाह करते हैं कि लाइक जानबूझकर किया गया था या नहीं। उन्होंने बताया कि लाइक करने के बाद, अवनीत को 2 मिलियन नए फ़ॉलोअर्स मिले, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि ये सब क्यों मायने रखता है।
रकुल ने कहा, "बहुत दुखद है यार। ये बहुत दुखद है। हम बहुत वेल्ले हैं, कि हमें ये भी पता है कि उनके लाइक से उनके 2 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए। इससे क्या फर्क पड़ता है कि उन्होंने लाइक किया या नहीं या ये गलती से हुआ। इंस्टाग्राम पर अक्सर ऐसा होता है कि आप गलती से दोस्तों को अनफॉलो कर देते हैं। ये बहुत दुखद है कि सिर्फ़ इसलिए कि वो एक सेलिब्रिटी हैं, उन्हें जो पसंद है या नापसंद है, वो खबर बन जाती है।"