जब ऐसा लग रहा था कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया है तभी उर्वशी ने एक और पोस्ट करके इस विवाद को एक बार फिर से हवा दे दी। इन दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों जो कुछ देखने को मिला उसने सभी को हैरान और परेशान कर दिया। उर्वशी के एक इंटरव्यू से इस विवाद की शुरुआत हुई और उसके बाद इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जंग होती दिखी।
पिछले कुछ दिनों ये दोनों शांत थे लेकिन उर्वशी ने अब एक बार फिर से एक पोस्ट शेयर की है जिसने आग में घी डालने का काम किया है। उर्वशी के इस पोस्ट के कैप्शन को देखकर फैंस को लग रहा है कि इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक बार फिर से पंत पर निशाना साधा है।
दरअसल, हुआ ये कि तीन दिन पहले उर्वशी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक ग्लैमरस वीडियो शेयर की जिसका कैप्शन काफी दिलचस्प था। उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, “मैंने अपनी साइड की स्टोरी ना बता कर तुम्हारी रेप्यूटेशन बचाई है।”