बीते कुछ दिनों में उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली थी लेकिन अब ये विवाद ठंडा पड़ता दिख रहा है। इस समय सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ये बॉलीवुड अभिनेत्री एक ताज़ा इंटरव्यू में ऋषभ पंत से माफी मांग रही हैं।
इससे पहले दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग देखने को मिली थी लेकिन सामने आकर दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे का नाम नहीं लिया था। मगर इस वायरल वीडियो ने मामले की सच्चाई को एकदम सामने ला दिया है। इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री को जब ऋषभ पंत के लिए एक मैसेज साझा करने के लिए कहा जाता है तो पहले तो उर्वशी भ्रमित दिखती हैं लेकिन बाद में ऋषभ पंत से माफी मांग लेती हैं।
इस इंटरव्यू में माफी मांगते हुए उर्वशी कहती हैं, "मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं.. मैं क्या कहूं? मैं नहीं जानती कि मैं क्या कहूं। माफ़ करना। आई एम सॉरी।" इस वीडियो में उर्वशी हाथ जोड़कर माफी मांगती हुई दिखती हैं और उनका ये वीडियो फैंस को काफी पसंद भी आ रही है जिसके चलते वो इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं।
— Nishant Rawat (@Nishant92787730) September 13, 2022