Phillip Hughes ()
मुंबई ,27 नवंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूजेस का आज निधन हो गया। ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट-शेफिल्ड शील्ड के एक मुकाबले के दौरान मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को सिर में एक बाउंसर गेंद लगी थी।
ह्यूजेस के निधन पर क्रिकेट जगत सहित बॉलीवुड ने शोक प्रकट किया। अभिनेता अनुपम खेर ने ह्यूजेस के मौत पर दुख जताते हुए कहा कि ये बेहद दुखदायक खबर। हमने अपना एक होनहार क्रिकेट खिलाड़ी खो दिया।
नवोदित अभिनेता अर्जुन कपूर ने उनके निधन पर कहा, बेहद चंचल खिलाड़ी ह्यूजेस ने आखिरी समय तक क्रिकेट खेलते हुए जिंदगी से विदा ले लिया।