Advertisement

VIDEO : आरोपी पत्रकार खुद आया सामने, स्क्रीनशॉट शेयर कर साहा को ठहराया कसूरवार

Saha vs Journalist : पिछले कुछ हफ्तों से रिद्धिमान साहा और उनको धमकी देने वाले पत्रकार का मामला सुर्खियों में बना हुआ था। भारतीय दिग्गज और फैंस लगातार साहा से उस पत्रकार का नाम बताने की बात कह रहे थे जिसने उन्हें

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : आरोपी पत्रकार खुद आया सामने, स्क्रीनशॉट शेयर कर साहा को ठहराया कसूरवार
Cricket Image for VIDEO : आरोपी पत्रकार खुद आया सामने, स्क्रीनशॉट शेयर कर साहा को ठहराया कसूरवार (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 06, 2022 • 01:16 PM

Saha vs Journalist : पिछले कुछ हफ्तों से रिद्धिमान साहा और उनको धमकी देने वाले पत्रकार का मामला सुर्खियों में बना हुआ था। भारतीय दिग्गज और फैंस लगातार साहा से उस पत्रकार का नाम बताने की बात कह रहे थे जिसने उन्हें धमकी देने की बात कही थी। लेकिन अब साहा से पहले उस पत्रकार ने खुद ही सामने आकर इस सस्पेंस को खत्म कर दिया है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 06, 2022 • 01:16 PM

साहा को धमकी देने वाला पत्रकार कोई और नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के सीनियर पत्रकार और यूट्यूब शो चलाने वाले बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) हैं। बोरिया ने खुद सोशल मीडिया पर देर रात आकर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने साहा को ही अपने निशाने पर ले लिया। बोरिया ने इस मामले को पूरी तरह से पलटते हुए कहा कि साहा ने उन दोनों के बीच हुई बातचीत को गलत तरीके से पेश किया और अब वो साहा को मानहानि नोटिस भेजेंगे।

Trending

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में बोरिया ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और साहा के स्क्रीनशॉट और अपने स्क्रीनशॉट में अंतर भी दिखाया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक कहानी के हमेशा दो पहलू होते हैं। साहा ने मेरे व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से छेड़छाड़ की है, जिससे मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा है। मैंने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष सुनवाई की जाए। मेरे वकील साहा को एक मानहानि का नोटिस भेजने वाले हैं। सत्य को सामने आने दीजिए।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इस वीडियो में बोरिया ने ये भी कहा कि साहा ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं वो चैट 19 फरवरी को नहीं बल्कि 12 औ 13 फरवरी को हुई थी लेकिन साहा ने इस चैट के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर उसे इस तरह से पेश किया जिससे उन्हें फैंस और मीडिया की सहानुभूति मिल सके। अब बोरिया के खुलासे के बाद आगे इस मामले में क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फैंस के लिए अब ये मामला एक एंटरटेनमेंट शो जैसा बनता जा रहा है जिसमें रोज एक ना एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement