स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैरहाजिरी में शिवम दुबे (Shivam Dube) अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है। उन्होंने शुरुआती दो मैचों में लगातार दो अर्धशतक जड़े है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किये है। ऐसे में खबरे आ रही है कि दुबे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते है। वहीं अब पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने दुबे को हार्दिक के साथ भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाने का समर्थन किया है।
रैना ने कहा कि, "बिल्कुल, अगर हार्दिक पांड्या फिट हैं तो शिवम दुबे भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. रोहित शर्मा उनका बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। आईपीएल का फॉर्म काफी अहम होगा। एक कप्तान या चयनकर्ता के रूप में, मैं इन-फॉर्म खिलाड़ियों को लूंगा, जो आईपीएल के दो महीनों में रन बनाएंगे, जो अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। यह भारत की टीम है। ये कप्तान रोहित शर्मा की टीम है। रोहित शर्मा निश्चित रूप से इन-फॉर्म खिलाड़ियों को चाहेंगे और दुबे ने बहुत प्रभावित किया है - न केवल अभी, बल्कि पूरे आईपीएल में भी। उन्होंने एमएस धोनी जैसे कप्तान को प्रभावित किया, जिसने उन्हें आत्मविश्वास दिया और रोहित शर्मा ने उन्हें वही आत्मविश्वास दिया है।"
पूर्व क्रिकेटर सुरेश ने शिवम दुबे की बड़े हिट लगाने की क्षमता के बारे में कहा कि, "यह बैट स्विंग के कारण है। वह फुल ड्राइव खेलते है। वह जानते है कि यदि वह बीच में रहेंगे तो वह गेंद को मैदान से बाहर मार देंगे। उन्होंने वैसा ही प्रैक्टिस की है। जब आपके मन में पॉजिटिव इंटेंट हो, तो यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे दोनों चेक ड्राइव से ज्यादा फुल ड्राइव में विश्वास करते हैं।"