हैडिन ने पहले टेस्ट मैच में माइकल क्लार्क के खेलने की उम्मीद जतायी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान बैड्र हैडिन ने उम्मीद जतायी है कि भारत के खिलाफ नौ दिसंबर को शुरू होने जा रहे पहले
एडिलेड/नई दिल्ली, 06 दिसम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान बैड्र हैडिन ने उम्मीद जतायी है कि भारत के खिलाफ नौ दिसंबर को शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच में माइकल क्लार्क राष्ट्रीय टीम की अगुवाई करेंगे। हाल ही में मांस पेशियों के खिंचाव से परेशान क्लार्क ने आज एडिलेड ओवल में जम कर क्रिकेट अभ्यास किया है ।
कप्तान माइकल क्लार्क के वापसी करने की संभावनाओं के बीच हैडिन से आज जब पूछा गया कि क्या वे अपने कप्तानी करने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं ऐसा नहीं है। माइकल ने आज अच्छा अभ्यास किया। वह आज बाद में दोबारा अभ्यास के लिए उतरेंगे और सत्र में शामिल होंगे। इसलिए सच में कहूं तो मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है।’’
Trending
फिलिप ह्यूज के साथ हुए हादसे से थोड़ा उबरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आज यहां लगातार दूसरे दिन काफी अभ्यास किया और उप कप्तान ब्रैड हैडिन ने कहा कि वह पिछले दो हफ्तों के घटनाक्रमों से परिस्थितियों को जटिल नहीं होने देंगे।
ह्यूज की अंत्येष्टि के बाद मेजबान टीम ने भारत के खिलाफ नौ दिसंबर को शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच की तैयारियां शुरू कर दीं है और नेट पर अभ्यास के दौरान तेज गेंदबाजों को बाउंसर डालते देखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द