ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) सुर्खियों में बने हुए हैं। मैथ्यू वेड ने लगातार तीन छक्के लगाकर सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाने में मदद की थी। मैथ्यू वेड की इस विस्फोटक पारी के बाद फैंस उन्हें आईपीएल में मौका दिए जाने की बात कह रहे हैं। मैथ्यू वेड लंबे समय से आईपीएल में खरीदार का इंतजार कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने वजह बताई है कि आखिर क्यों मैथ्यू वेड को आईपीएल में अभी तक नियमित तौर पर मौका नहीं मिला पाया है।
ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'वेड के पास निरंतरता की कमी है। वह कभी भी मेरे फ्रंटलाइन सेलेक्शन नहीं होंगे। वेड ने सेमीफाइनल मैच में जो किया वो एकाध मैच की ही बात है। उस दिन उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया था। क्या आप उस परफॉर्मेंस के आधार पर आईपीएल में उनका चयन करेंगे ? नहीं मैं तो नहीं करूंगा। आपको ये देखना होगा कि अगले कुछ महीनों में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।'