Sreesanth Announces Retirement: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ एस श्रीसंत ने बुधवार(9 मार्च) की शाम को क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। श्रीसंत हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेलते नज़र आए थे, हालांकि आईपीएल में उन्हें पिछले साल की ही तरह इस साल भी कोई भी खरीदार नहीं मिला था।
श्रीसंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रिटारमेंट लेने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। इस गेंदबाज़ ने लिखा, 'अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए मैंने अपना फर्स्ट क्लास करियर खत्म करने का फैसला किया है। यह निर्णय मेरे अकेला का है और हालांकि मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी लेकिन यह फैसला मेरे जीवन में इस वक्त लेने के लिए सही और सम्मानजनक है। मैंने हर पल को संजोया है।' गौरतलब है कि श्रीसंत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और अपने करियर के दौरान उनका साथ देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद भी कहा है।
श्रीसंत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अपने परिवार, साथियों और देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। बहुत दुख के साथ लेकिन बिना किसी अफसोस के मैं यह भारी मन से कहता हूं कि मैं भारतीय घरेलू क्रिकेट और सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं।'
— Sreesanth (@sreesanth36) March 9, 2022