रिंकू सिंह, एक ऐसा नाम जिसे आपने आईपीएल 2023 के बाद से लगातार सुना होगा। रिंकू ने आईपीएल 2023 में ऐसा गदर मचाया कि पूरी दुनिया को उनके बारे में पता चल गया और अब उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका भी मिल गया है। रिंकू उस भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो इस समय आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। रिंकू ने पहले ही मैच में अपना डेब्यू किया था लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन जब दूसरे टी-20 मैच में उनकी बल्लेबाजी आई तो उन्होंने आईपीएल वाला धमाल मचाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत लिया।
रिंकू ने इंटरनेशनल पटल पर अपनी पहली पारी में 21 गेंदों का सामना करते हुए 38 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में दो चौके और तीन छक्के भी देखने को मिले। रिंकू की बल्लेबाजी देखकर हर कोई उनका फैन बन गया है और अब तो इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैकुलम ने भी उनके ड्रीम डेब्यू पर रिएक्ट किया है। मैकुलम ने कहा है कि दुनिया रिंकू की कहानी एंजॉय करेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कोच ने रिंकू को काफी करीब से देखा है और वो रिंकू की कड़ी मेहनत को परिणामों में बदलते देखकर खुश हैं। ब्रैंडन मैकुलम ने रिंकू की तारीफ करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "हां, वास्तव में ये काफी सुखद है, क्योंकि मैंने उनके द्वारा किए गए प्रयास, संघर्ष और लड़ाई देखी है। रिंकू के लिए ये कभी भी आसान नहीं रहा। उसे इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। वो एक विनम्र व्यक्ति और एक अद्भुत टीम मैन है। उसे अक्सर नजरअंदाज करना आसान होता है, लेकिन हमने पिछले डेढ़ सीज़न में रिंकू में जो देखा है आईपीएल और अब उसे भारत के लिए जो अवसर मिल रहा है, वो ये है कि वो बेहद ही प्रतिभाशाली इंसान और बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। मुझे यकीन है कि दुनिया उसकी कहानी का आनंद उठाएगी।"