Zimbabwe vs South Africa 1st Test Record: जिम्बाब्वे औऱ साउथ अफ्रीका के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान रविवार (29 जून) को एक अजीब रिकॉर्ड बन गया, जो इस फॉर्मेट के 148 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ।
जिम्बाब्वे की पहली पारी की शुरूआत खराब रही औऱ ओपनर ताकुदज़्वानाशे कैतानो पहले ओवर की अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए, यानी गोल्डन डक हुए, वहीं ब्रायन बेनेट रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही पारी में एक सलामी बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट हो गया और दूसरा गोल्डन डक पर आउट हो गया।
बता दें कि हेलमेट पर गेंद लगने के बाद कन्कशन के चलते ब्रायन बेनेट पहले टेस्ट मैच के बाकी बचे खेल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रिंस मास्वाउरे को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।