Brian Bennett Record: जिम्बाब्वे के युवा स्टार बल्लेबाज़ ब्रायन बेनेट ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजनल फाइनल टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 21 साल की उम्र में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक ठोका, जिससे उनकी टीम ने 113 रन से बड़ी जीत हासिल की। वहीं गिल, रैना और राहुल जैसे भारतीय दिग्गजों को पीछे छोड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
मंगलवार(30 सितंबर) को हरारे में जिम्बाब्वे के युवा सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजनल फाइनल में, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का हिस्सा है, के नौवें मैच में तंज़ानिया के खिलाफ केवल 60 गेंदों में 111 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के जड़े और अपनी टीम को 20 ओवर में 221 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
बेनेट की इस धमाकेदार पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने तंज़ानिया को 113 रन से हरा दिया। इस शतक के साथ ही ब्रायन बेनेट बने सबसे कम उम्र के खिलाड़ी जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ी है। वे मात्र 21 साल और 342 दिन के थे, और उन्होंने पाकिस्तान के अहमद शहजाद (22 साल 127 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत के दिग्गज खिलाड़ी शुभमन गिल, सुरेश रैना और केएल राहुल भी इस लिस्ट में पीछे छूट गए।