एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जैक क्रॉली (Zak Crawley) के शतक की मदद से स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 72 ओवर में 4 विकेट खोकर 384 रन बना लिए है। मेजबान टीम की बढ़त 67 रन की हो चुकी हैं। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 90.2 ओवर में 317 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 83 ओवर में 8 विकेट खोकर 299 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। इसके बाद जब दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया खेलने उतरी तो पूरी टीम 90.2 ओवर में 317 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मार्क वुड ने लिए। इसके अलावा 2 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड के खाते में गए। वहीं एक-एक विकेट जेम्स एंडरसन, मोईन अली और मार्क वुड को मिला।
इसके बाद जब इंग्लैंड टीम खेलने उतरी तो उन्होंने लंच ब्रेक तक 16 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए थे। लंच ब्रेक के समय जैक क्रॉली 46 गेंद में 3 चौको की मदद से 26 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं मोईन 44 गेंद में 5 चौको की मदद से 31 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। बेन डकेट के रूप में एकमात्र विकेट मिचेल स्टार्क को मिला। डकेट 1(6) रन बनाकर आउट हो गए।