Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, स्टुअर्ट ब्रॉड बने नंबर 2 गेंदबाज, बुमराह को हुआ बड़ा नुकसान

साउथैम्पटन, 18 अगस्त| इंग्लैंड के दो अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में फायदा हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चार विकेट लेने वाले ब्रॉड...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 18, 2020 • 17:19 PM
Jasprit Bumrah and Stuart Broad
Jasprit Bumrah and Stuart Broad (CRICKETNMORE)
Advertisement

साउथैम्पटन, 18 अगस्त|  इंग्लैंड के दो अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में फायदा हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चार विकेट लेने वाले ब्रॉड एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि तीन विकेट लेने वाले एंडरसन दो स्थानों की छलांग लगाकर 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को दो स्थानों का फायदा हुआ है और वह आठवें नंबर पर विराजमान हो गए हैं जबकि भारत के यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह एक स्थान नीचे लुढ़ककर नौवें नंबर पर खिसक गए हैं।

Trending


बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वह इससे पहले फरवरी में भी इसी स्थान पर थे। आजम के हमवतन आबिद अली 49वें और मोहम्मद रिजवान 75वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में इंग्लैंड 279 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं जबकि पाकिस्तान 153 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर कायम हैं।

भारत 360 अंकों के साथ शीर्ष पर और आस्ट्रेलिया 296 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement