आकाश चोपड़ा ने भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के दौरान ऑन-एयर ही पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान को लताड़ दिया। वजह? एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह को तीन छक्के मारने के बाद पाकिस्तान में उन पर डॉक्युमेंट्री बना दी गई थी। अब जैसे ही एडन मार्करम ने बुमराह को एक छक्का लगाया, चोपड़ा का रिएक्शन वायरल हो गया।
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा अक्सर अपनी क्रिस्प कमेंट्री और सटल सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने भाईजान मोड में जाकर सीधे लाइव मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान को रोस्ट कर दिया।
दरअसल, एशिया कप 2025 में फरहान ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तीन छक्के लगाए थे, दो ग्रुप स्टेज में और एक फाइनल में। इतने भर में पाकिस्तान में उनकी बल्ले-बल्ले हो गई और हाल ही में उन पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बना दी गई, जिसमें वह बुमराह पर छक्के मारने पर काफी गर्व जताते नजर आए।