ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 47 गेंदों में शतक जड़ दिया। ये वनडे में किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा दूसरा सबसे तेज़ वनडे शतक भी है। हालांकि, ग्रीन ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए जिन्होंने 40 गेंदों में वनडे शतक लगाया है। मैक्सवेल ने ये शतक नीदरलैंड के खिलाफ लगाया था।
ग्रीन अपनी पारी के अंत में 55 गेंदों पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी तूफानी पारी में छह चौके और आठ छक्के शामिल थे। ग्रीन की बाउंड्री से भरी पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों के बाद 431/2 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का 431/2 उनका दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर भी है, जो 2006 में इसी टीम के खिलाफ बनाए गए 434/4 के स्कोर से थोड़ा कम रह गया।
इस मैच में ग्रीन के अलावा कप्तान मिचेल मार्श (106 गेंदों पर 100 रन) और ट्रैविस हेड (103 गेंदों पर 142 रन) ने भी शतक जड़े। अंत में एलेक्स कैरी (37 गेंदों पर 50*) भी अर्द्धशतक बनाकर नाबाद रहे। कैरी ने ग्रीन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 गेंदों पर नाबाद 164 रनों की साझेदारी। ये एक ही वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी 150 से ज़्यादा रनों की साझेदारी थी और ये पहली बार था जब उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की।
A Splendid Century By Cameron Green! pic.twitter.com/CczpvKOUbK
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 24, 2025